




धर्मजयगढ़ न्यूज़ — आगामी नगर पंचायत चुनाव एवं ग्राम पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है .कार्यकर्ताओं में विशेष जोश देखा जा रहा है. चुनाव का तापमान पूरे जोरों पर है नगर पंचायत धर्मजयगढ़ मे अध्यक्ष पद हेतु काफी दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इन सब में अपना एक अलग ही नाम उभर कर सामने आ रहा है। भाजपा के समर्पित पुराने कार्यकर्ता रमेश कुमार चेनानी जो भाउ के नाम से लोग जानते हैं। भाजपा की तरफ से सबसे प्रमुख प्रबल दावेदार हैं। वही ये जशपुर जूदेव जी राजपरिवार के काफी करीबियों में से माने जाते है।