




धर्मजयगढ़ न्यूज़ —- सड़कों की खराब दुर्दशा को लेकर जयस्तंभ चौक के रहवासी जल्द ही आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान किया है।जो खराब सड़कों की दुर्दशा को लेकर के आंदोलन करने के लिए बाधित है।
आपको बता दे की इसके पूर्व भी यहां के लोग सड़क और नाली की समस्या को लेकर आंदोलन कर चुके है बरसात मैं नालियों का गंदा पानी भी सड़को मैं बह रहा है जिससे कई समस्या पैदा हो रही है।वही स्थानीय प्रशासन हाथ मैं हाथ डाल बैठा है लोगो का गुस्सा ठेकेदार के प्रति भी दिखाई दे रहा है जो कई आश्वासन के बाद भी स्थिति को जस की तस बनाए रखा है, तो वही लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर इस गड्ढे से भरे सड़क में चलने को मजबूर हैं ।वही वार्ड पार्षद अपने वार्ड वाशियो के साथ जल्द आर्थिक नाकेबंदी की बात कह रहे है।जिसका उन्होंने आज स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोपा है।