




धरमजयगढ़।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खंड धरमजयगढ़ का तीन दिवसीय प्रारंभिक वर्ग का आयोजन अंबेटिकरा में किया गया है।तैयारी को लेकर आज एक आवश्यक बैठक किया गया।गायत्री मंदिर में आयोजित बैठक में खंड धरमजयगढ़ के दो उप खंड कापु और बाकारूमा के पंद्रह मंडल से लगभग पचहत्तर स्वयं सेवकों के उपस्थित होने की संभावना जताई गई है।23 जून को सभी को चार बजे पहुंचने का आग्रह किया गया है।उद्घाटन सत्र में माननीय विभाग प्रचारक रहेंगे और 24 जून को उनका बौद्धिक सत्र होगा।इस तरह कुल चार सत्र होंगे।जिसमे बौद्धिक, संवाद,चर्चा एवं अभ्यास सत्र होंगे।और शाखा लगाए जायेंगे।यह प्रशिक्षण आवासीय होगा। 25 जून को समापन अवसर पर श्री विजयशंकर पटनायक जी मुख्यअतिथि होंगे।आज के बैठक में प्रांतीय सह घोष प्रमुख पंचूराम माली,खंड कार्यवाह निरंजन प्रधान, सह खंड कार्यवाह सौमित्र मंडल,टीकाराम पटेल, भरत लाल साहू,विनोद पंडा,भोगेश्वर बेहरा,अनिल सरकार,जगदीश सरकार, नीरज अग्रवाल उपस्थित थे।