




सक्ति। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में लाखों रुपये के गबन के मामले में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम रगज़ा में पदस्थ अधिकारी पुनिशंकर केंवट पर 19 लाख रुपये के गबन का आरोप था, जिसकी शिकायत बिलासपुर कमिश्नर कार्यालय तक पहुंची थी।

कमिश्नर कार्यालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सक्ति कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए थे।मामले में जांच के बाद गबन की पुष्टि हुई, जिसके बाद कलेक्टर ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पुनिशंकर केंवट को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सिविल सेवा नियमों के उल्लंघन के तहत की गई है।