




धर्मजयगढ़ न्यूज़ — हिंदू नव वर्ष एवं रामनवमी की भव्य शोभायात्रा को लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धर्मजयगढ़ के सभी सनातन प्रेमियों ने पूरे नगर को भगवा मय करने की रूपरेखा तैयार कर ली है। आपको बता दे की पिछले दिनों की गई बैठक में सभी सनातनी प्रेमी इस बैठक में शामिल हुए, और कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें 30 3.2025 को दोपहर 2:00 बजे बाइक रैली जो नगर के मुख्य मार्गो से होकर की निकलेगी, 6-4-2025 को भी बाइक रैली के साथ पैदल शोभा यात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया गया है जो कचहरी स्थित हनुमान मंदिर मै सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कर कापू रोड राम मंदिर में पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण कर समापन किया जाएगा

*भव्य झांकियां रहेगी लोगों के आकर्षण का केंद्र*
शोभा यात्रा के दौरान निकलने वाली झांकियां भी लोगों को काफी आकर्षित करेंगी। शिव तांडव ,राम,लक्ष्मण,सीता,सहित राधा कृष्ण जी के साथ फूलों की बारिश, बाहुबली हनुमान जी वानर के साथ होंगे शामिल।
*पुरे शहर को भगवा मय करने मै जुटे सनातनी प्रेमी*
नगर सहित हर मोहल्ले के चौक चौराहों में त्वरण और ध्वज से सजा दिया जाएगा।शोभायात्रा के दौरान हर चौक चौराहों मै स्वल्पाहार, जलपान की व्यवस्था सनातनियों द्वारा की जा रही है।गगनभेद जय जय श्री राम के नारे और आतिशबाजी के साथ भव्य शोभायात्रा मै बड़ी भीड़ देखी जा सकती है।