




कोरबा: कोरबा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक युवक ने 22 फीट ऊंचे खंभे पर चढ़कर ओएचई विद्युत प्रवाहित तार पर कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर शॉर्ट सर्किट से हड़कंप मच गया, जिससे वहां मौजूद यात्री दहशत में आ गए।
रेलवे कर्मचारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किए, जबकि स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) युवक की पहचान करने की कोशिशों में जुटी है। अब तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना चांपा जीआरपी को दी गई, लेकिन उन्हें 35 किलोमीटर दूर से आने में एक से दो घंटे का समय लग गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन हर बार चांपा से जीआरपी को बुलाने के कारण समय पर कार्रवाई में देरी होती है। उन्होंने मांग की है कि इस प्रकार की आपात स्थितियों से निपटने के लिए कोरबा में स्थायी जीआरपी टीम तैनात की जाए।