






धरमजयगढ़।
शासकीय मंदिर समिति अंबेटिकरा धरमजयगढ की बैठक आहूत की गई थी। जिसमें मंदिर क्षेत्र विकास के लिए अनेक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें मंदिर परिसर में बने पांच दुकानों की नीलामी,मंदिर कैम्पस मुख्य द्वार के आगे बड़ा गड्ढा को पाटने की सहमति सर्वसम्मति से दी गई।मंदिर के आसपास सरकारी जमीन में बेजा कब्जाकर कृषि काश्त करने वाले किसानों को नोटिस देने का निर्णय लिया गया है।विगत चैत्र नवरात्र में मनोकामना ज्योति कलश दोनो भवन में लगभग पूरा भर गया था।इसको ध्यान में रखते हुए आगामी दिनों के लिए नया ज्योतिकलश भवन बनाने पर की आवश्यकता बताई गई।जिस पर निर्णय लिया गया कि सामग्री हेतु लोगों से आग्रह कर सामग्री लिया जायेगा और नए ज्योति कलश भवन का निर्माण प्रारंभ किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित कराने सहयोग राशि 651/-से बढ़ाकर 701/- रूपये एवं कन्या छुट यथावत रखने पर विचार किया गया और 50/ रुपए बढ़ाने का निर्णय लिया गया।मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित कराने वाले सभी भक्तों को मंदिर का यादगार उपहार देने का निर्णय लिया गया। धरमजयगढ़ खरसिया मुख्य मार्ग भगवती द्वार से भंवरखोल चौक तक सड़क चौड़ीकरण हेतु सहमति दी गई। आगामी 13 अगस्त को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रस्तावित अंबेटिकरा आगमन पर चर्चा किया गया और निर्णय लिया गया कि इस अवसर पर समिति के सदस्य मंदिर परिसर में रहकर स्वागत सत्कार कर पूजा अर्चना कराएंगे और मंदिर विकास हेतु अपनी मांगें रखेंगे।बोल बम कांवड़ यात्रा अम्बेटिकरा से किलकिला तक , इनमें बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को रुकने भोजन को पूर्ववत की तरह अंबेटिकरा में व्यवस्था रहेगी। अंबेटिकरा मंदिर क्षेत्र के जमीन पर निजी,सामाजिक या किसी संगठन या व्यक्ति को कोई भी निर्माण कार्य करने की अनुमति नहीं हैं. अगर कोई समाज संगठन या व्यक्ति द्वारा कोई निर्माण काम किया है तो उसका संचालन एवं रख रखाव शासकीय मंदिर समिति के द्वारा किया जायेगा। आज के बैठक में नगर निरीक्षक सीताराम ध्रुव,समिति सचिव टीकाराम पटेल,सदस्यगण नीलमणि पटेल,आशीष बिस्वास,रमेश चैनानी,शिवहरि जिंदल,पुरसोत्तम राठिया, भरत साहू,विनोद कुमार राठिया उपस्थित थे।






