




खरसिया। सियाराम राम सखा मंडल और श्री हनुमान सेवा समिति इस बार भी हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाने तैयारी युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिए है। आपको बता दे हनुमान जी का यह मंदिर 125 वर्ष पूर्व का प्राचीन मंदिर है जो कि गंज बाजार में स्थित है। कार्यक्रम इस प्रकार से है 12 अप्रैल दिन शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव है जिसमें प्रातः 8 बजे ज्योत प्रज्वलित, महाआरती, अखंड रामायण पाठ प्रारंभ होगा। तत्पश्चात प्रातः 9 बजे मनोकामना निशान एवं शोभा यात्रा गंज बाजार से प्रारंभ होगी जिसमें कर्मा नृत्य, भजनों के साथ भक्त निशान उठाएंगे। शाम 5 बजे बाबा का जन्मोत्सव मंदिर प्रांगण में मनाया जाएगा जिसमें उड़ीसा की गायिका स्वर्ण रेखा एवं रायगढ़ की भजन गायिका अपने भजनों से भक्तों को रिझाएंगे। तत्पश्चात रात्रि 7 बजे से गंज बाजार में सुप्रसिद्ध मशहूर भगवा रंग, मैया पांव पैजनिया, हम भगवा धारी है, महाकाल की बस्ती, लोरी सुनाए गौरा मईया, पड़ा कराए रहो पूजा, मैया की चुनर उड़ी जाए, माता है गौरा पिता है महेश जैसे सैकड़ों फेमस भजन गाने वाली गायिका शहनाज अख्तर अपने भजनों से रिझाएंगी। सियाराम सखा मंडल के मनोज गोयल ने बताया कि इस वर्ष भी गंज बाजार प्रांगण को भगवा रंग के झंडो, लाइट और फूलों से भव्य सजाया जा रहा है, साथ ही बाबा का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा इसके लिए पूरे अंचल वासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की है। साथ ही 13 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया जो कि गंज बाजार में होगा। धार्मिक नगरी खरसिया में निरंतर इस तरह के आयोजन होते आ रहे है जिससे भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ समय से सियाराम सखा मंडल द्वारा निरंतर बड़े श्रद्धा भाव से धार्मिक आयोजन करते आ रहा है जिसकी ख्याति पूरे छेत्र में विद्यमान है। इसके साथ ही इस मंदिर में 125 से अधिक वर्षो से निरंतर अखंड राम सप्ताह का भव्य आयोजन होते आ रहा है।