




रायगढ़। लोक निर्माण विभाग छग शासन ने प्रदेश के कई कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंता का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें रायगढ़ के छह सब इंजीनियर भी शामिल हैं। वहीं एक ईई पीडब्ल्यूडी विद्युत यांत्रिकी पदस्थ किया गया है। स्थानांतरण नीति लागू होने के बाद सबसे पहली सूची पीडब्ल्यूडी में आई है। एक साथ कई अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इसमें 8 कार्यपालन अभियंता, 20 सब इंजीनियर और 4 सहायक अभियंता के नाम शामिल हैं।
नवल किशोर पटेल एसडीओ पीडब्ल्यूडी विद्युत यांत्रिकी को ईई वि/यां रायगढ़ बनाया गया है। सबसे ज्यादा सब इंजीनियरों को इधर से उधर किया गया है। रायगढ़ जिले से क्षीरसागर सेठ को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का प्रभारी एसडीओ, मंजू पटेल को ईई लोनिवि कार्यालय से प्रभारी एसडीओ सेतु उप संभाग रायगढ़, उग्रसेन नायक को प्रभारी एसडीओ जशपुर, रेशमलाल सारथी को सेतु उप संभाग
रायगढ़ से प्रभारी एसडीओ सेतु उपसंभाग रामानुजगंज और सुखसागर तांडे को सेतु संभाग रायगढ़ से प्रभारी एसडीओ सक्ती बनाकर भेजा गया है। दूसरे जिलों से रायगढ़ कोई सब इंजीनियर नहीं भेजा गया है। संभव है आने वाले दिनों में कुछ और अधिकारियों का तबादला किया जाए।