




रायपुर। राज्य जीएसटी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजधानी में बिना ई-वे बिल के पहुंचे दो ट्रकों को जब्त कर लिया। ये ट्रक नागपुर से रायपुर आ रहे थे, जिनमें मोबाइल एसेसरी, स्पीकर, स्मार्टवॉच और कपड़ों की खेप लदी हुई थी। बताया गया है कि इस सामान की मांग करीब दो दर्जन कारोबारियों द्वारा की गई थी। जीएसटी नियमों के उल्लंघन के चलते स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने तत्परता से कार्रवाई की और दोनों ट्रकों को रोककर उनका सामान जब्त कर लिया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नियमों के पालन न करने के कारण आगे की जांच और कार्रवाई जारी रहेगी।बिना ई-वे बिल के वाणिज्यिक सामान लाने पर जीएसटी कानून के तहत भारी जुर्माना और दंड का प्रावधान है। इस मामले में, विभाग यह जांच कर रहा है कि क्या यह पहली बार का उल्लंघन है या इसके पीछे एक नियमित पैटर्न है। इसके अलावा, यह भी देखा जा रहा है कि कौन से कारोबारियों ने सामान मंगवाया था और क्या वे पहले से किसी अन्य कर संबंधित मामले में शामिल हैं।
जीएसटी विभाग की इस कार्रवाई से राजधानी के व्यापारी जगत में हलचल मच गई है, और कई व्यवसायियों को अपने दस्तावेजों और प्रक्रियाओं को दोबारा जांचने की आवश्यकता महसूस हो रही है।