




छत्तीसगढ़ टुडे24 न्यूज़ धर्मजयगढ़/विगत 3 जनवरी से 5 जनवरी तक तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में धर्मजयगढ़ से छात्र नेता रोहन सरकार ,सोनू यादव,एकलव्य सारथी सहित अन्य शामिल हुए,विगत लंबे समय से धर्मजयगढ़ एबीवीपी सुस्त रही निवर्तमान मंडल अध्यक्ष गोकुल यादव के सक्रियता से छात्र नेता अधिवेशन में शामिल हो कर एबीवीपी की गतिविधि से अवगत हुए सभी छात्र नेता जल्द धर्मजयगढ़ में अपने टीम का विस्तार करेंगे ।
विदित हो abvp गैर राजनीतिक संगठन है जो छात्रों के हित में कार्य करती है साथ ही स्थानीय मुद्दों सहित ज्वलंत मुद्दों पर भी आवाज बुलंद करने में परहेज नहीं करती ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की शक्ति, छात्रों के हितों और राष्ट्र हित से जुड़े मुद्दों को उठाना और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व करना है. छात्रों को सही दिशा देना और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में योगदान देना।