




धर्मजयगढ़ न्यूज़—माननीय नगरी प्रशासन मंत्री , उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नेतृत्व व मार्गदर्शन से चल रहे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सुचारू रूप से चल रहे मणि कंचन केंद्र में प्रत्येक घरों से एकत्रित किए गए कचरा जिनको लोग गंदगी समझ कर फेंक देते हैं उसे स्वच्छता दीदियों के द्वारा अपने आय का साधन बनाया जा रहा है, प्रत्येक घरों से प्राप्त कचरा जैसे की हरी सब्जियां के छिलके ,बच्चे खाने ,फल, फूल , पत्तियां ,एक्सपायर हो चुके खाद्य पदार्थ, ब्रेड, बिस्कुट, नारियल छिलके इत्यादि कचरो को एकत्रित और पृथकीकरण कर गोबर व केचुआ का प्रयोग करते हुए खाद बनाया जा रहा है एवं उसे खाद की पैकेजिंग कर प्रत्येक साप्ताहिक बाजार के दिन( बुधवार व रविवार) को स्वच्छता दीदियों के द्वारा नगर पंचायत की मदद से बाजार में ही दुकान लगाकर खाद को प्रत्येक किलो 10 रुपए की दर से बेचा जा रहा है एवं उनके द्वारा प्रत्येक सप्ताह 5000 से 10000 का खाद बेचकर मुनाफा कमाया जा रहा है यह मुनाफा उनको मिलने वाले मानदेय से अतरिक्त है