






धर्मजयगढ़ न्यूज़ —- नवनिर्मित सड़क निर्माण के बाद से मानो दुर्घटनाओं की झड़ी सी लग गई है।कभी बस से,तो कभी ट्रक,कभी पिकअप और न जाने कितने मोटरसाइकल वाले भीं इसके शिकार हो चुके है।ताजा मामला बीती रात की बताई जा रही है जहां पत्थलगांव की तरफ से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी14mg6406
जो कि अनियंत्रित होकर बगल स्थित घर मै जाते जाते नाली मै जा गिरी एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। आपको बता दे कि जयस्तंभ चौक से पत्थलगांव की दिशा में महज 300 मीटर रोड काफी सकरा हो गया है।वही दूसरी ओर सड़क की ऊंचाई बढ़ने से अगल बगल खाई सी स्तिथि निर्मित हो गई है।राह चलते राहगीर भी कई बार नालियों मै गिरने से चोटिल हो चुके है। वहीं ट्रक,ट्रैक्टर,पिकअप आए दिनों दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है।वक्त रहते यदि इस जगह मै यदि प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो बड़ी जनहानि भी हो सकती है।वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी अनुसार स्थानीय नागरिक प्रशासन के इस उदासीन रवैए से काफी नाराज चल रहे है।जिसे लेकर उग्र आंदोलन की बाते सामने आ रही है।वही संबंधित लोक निर्माण विभाग द्वारा इस रोड को चौड़ीकरण करने के संबंध मैं प्रस्ताव बनाकर भी भेजा जा चुका है।मगर जब तक कुछ वैकल्पिक व्यस्तता का स्थानीय नागरिक ब्रेकर निर्माण प्रशासन से मांग करते दिख रहे है।






