




धर्मजयगढ़ न्यूज़ —
धरमजयगढ़ कॉलोनी के मुख्य मार्ग किनारे कई घर मौजूद है सभी इस शुरुआती बरसात में नाली के अभाव में पानी एवं कीचड़ की समस्या से जूझ रहें हैं। जिसपर अब तक किसी भी जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया है। हालांकि नगर पंचायत के द्वारा तत्कालीन रूप से जेसीबी भेज कर वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई ।

वही इस विषय मै नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार ने बताया कि सुशासन दिवस पर आए आवेदनों को संबंधित विभागों को दे दिया गया था वही यह पूरा मामला पीडब्ल्यूडी विभाग से संबंधित है मैंने विभाग के अधिकारियों से भी इस विषय में बात की है उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि जल्द ही वहां पर नाली निर्माण का कार्य हमारे द्वारा ठेकेदार को बोलकर चालू करवाया जाएगा। धरमजयगढ़ कॉलोनी की अगर बात की जाए तो पूरे हिस्से में कुल 3 वार्ड मौजूद है वही जो वार्ड इस समस्या से जूझ रहा है वह वार्ड क्रमांक 3 है।

जानकारी बता दें क़ी इस सम्बन्ध में जनता द्वारा मार्च महीने में ज़ब गर्मियों क़ी शुरुआत हुई थी तभी पी. डब्लू. डी. विभाग में आवेदन देकर नाली निर्माण क़ी मांग क़ी थी। जिस आवेदन पर वार्ड 1 पार्षद मीतू भद्र, वार्ड 2 पार्षद , वार्ड 3 पार्षद माधो बाई राठिया का सील मुहर लगा कर दिया गया था।पर पूरी गर्मी बीत गई जिसके बाद अब बरसात क़ी शुरुआत हो चुकी है पर जनता क़ी समस्या वैसी ही पड़ी है।