




धरमजयगढ़ । गुरुवार की शाम धरमजयगढ़ के नीचेपारा में मोबाइल दुकान के कर्मचारी के साथ हुई मारपीट के मामले में देर रात तक बंग समाज के लोगों ने अपना आक्रोश जाहिर किया जिसके बाद 13 जून की सुबह दस बजे से बंग समाज के लोगों की भीड़ थाने के पास जमा हुई और आरोपियों को पकड़ने के साथ ही कड़ी कार्यवाही की मांग करने लगे जिसके बाद धर्मजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने समाज के लोगो को समझाया और कड़ी कार्यवाही की बात कही
तब कहीं जाकर समाज के लोगो का आक्रोश शांत हुआ और भीड़ वापस लौटी आपको बता दें कि गुरुवार की शाम मुस्लिम समुदाय के कुछ युवकों ने बंग समाज के एक युवक को उसकी दुकान के सामने जमकर मारपीट की जिसके बाद बंग समाज के लोगो का आक्रोश भड़का जो आज सुबह 11 बजे एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के आश्वाशन के बाद शांत हुआ है।
बताते चले में मारपीट के तीन आरोपियों में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है और बाकी आरोपियों की तलाश में स्थानीय पुलिस जुटी हुई है