




धर्मजयगढ़ न्यूज़—- हनुमान जन्मोत्सव पर शहर के सभी हनुमान मंदिरों मै समितियों द्वारा तैयारियां किं गई थी।जगह-जगह सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ, भंडारे का आयोजन भी हुआ।जहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ भी देखी गई। सुबह से लेकर देर रात तक मंदिरों में भक्तों का ताता लगा रहा।
चूंकि हनुमान जयंती शनिवार को पड़ी और शनिवार के दिन को वैसे भी हनुमान जी का दिन माना जाता है इसलिए आयोजनों में और ज्यादा भक्तों में उत्साह देखा गया। नगर के सभी हनुमान मंदिरों में विशेष सजावट की गई थी।वही यदि बात की जाए कचहरी मंदिर की तो सुबह से देर रात तक भक्तों का ताता लगा हुआ था ।
जयस्तंभ चौक मंदिर मै ध्वजा पूजन के साथ महिलाओं ने पैदल चलते हुए मंदिर प्रांगण पहुंच पूजा अर्चना की जिसके बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया .वही शाम को केक काट कर आरती की गई।
बात की जाए कोदवारी पारा की तो सुबह से ही ग्रामीणों द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई दोपहर हवन पश्चात भोग भंडारे का वितरण किया गया।