




धर्मजयगढ़ न्यूज़ — धर्मजयगढ़ के चिकटवानी स्थित प्राथमिक विद्यालय का हाल बेहाल है।हालत ऐसे है कि एक ही कक्ष में पहेली से पांचवी तक की क्लास लगानी पड़ रही है।वही सूबे के मुखिया विष्णु देव साय बच्चों की शिक्षा को लेकर काफी गंभीर है।
आपको बता दे कि वर्ष 2023-24 मै चिकटवानी के माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय के कार्य के लिए स्कूल जतन योजना के तहत निविदा निकाला गया था।मगर आज तक प्राथमिक विद्यालय का कार्य नहीं हो पाने से भवन पूरा जर्जर हो चुका हैं, आलम यह है कि बच्चों को पढ़ाई के लिए एक ही कक्षा में पहली से पांचवी तक की क्लास शिक्षकों को लगानी पड़ रही है।वही इस विषय मै विकासखंड शिक्षा अधिकारी रवि सारथी ने बताया कि भवन की स्वीकृति पूर्व मै हो चुकी है

मगर अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका है।वही इसकी जानकारी जिला कार्यालय को भी प्रेषित की जा चुकी है। वहीं पूरे विषय पर ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के एसडीओ विजय कुमार देवांगन से बात करने पर बताया गया कि पूर्व में स्कूल जतन योजना के तहत माध्यमिक शाला और प्राथमिक शाला भवन मरम्मत के कार्य स्वीकृत हुए थे मगर प्राथमिक शाला अत्यधिक जर्जर होने की वजह से नहीं बनाया जा सका अतिरिक्त भवन बनाने हेतु मांग की गई थी
जिसे शासन के पास भी भेजा गया था। मगर उसकी स्वीकृति हमें नहीं मिल पाई है जिस वजह से वह कार्य अपूर्ण है