




धर्मजयगढ़ न्यूज़ –
माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री उपमुख्यमंत्री (छत्तीसगढ़ शासन) के नेतृत्व व मार्गदर्शन से चल रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित चलाने के लिए नगर पंचायत धरमजयगढ़ में नगर पालिका अधिकारी भारत लाल साहू के द्वारा प्रातः 4:00 बजे से ही फील्ड में तैनात होने से शहर की सफाई व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन दिखाई दे रहा है जिसके अंतर्गत शहर के अंदर आने वाले सभी कचरो के ढेरो की सफाई कर रंग रोगन पेड़ पौधा लगाकर ट्रांसफर्मेशन किया जा रहा है प्रत्येक वार्डों की नली ,रोड सफाई ,तालाब सफाई ,सार्वजनिक स्थलों की सफाई, चौक चौराहे की सफाई अधिकारियों की निगरानी में ही की जा रही है जिसमें निकाय के वरिष्ठ जनों को शामिल करते हुए निकाय के अन्य मूल्य बहुत समस्याओं से अवगत होते हैं एवं उसका निराकरण कार्यालिक समय में कराया जा रहा है साथ ही साथ अधिकारियों के मार्गदर्शन से निकाय के जर्जर स्थिति में पड़े कार्यालय भवन, सुलभ शौचालय C&D प्लांट ,FSTP प्लांट ,SLRM केंद्र की स्थितियों में मरम्मत, रंग रोगन व सफाई का कार्य करवाया गया है