धर्मजयगढ़ न्यूज़— धर्मजयगढ़ के कॉलेज,आई, टी,आई, पीएम श्री स्कूल,आदर्श ग्राम विद्यालय,एवं कई शिक्षण संस्थानों में भारत में गायत्री परिवार का मूल उद्देश्य मनुष्य में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण धर्म और विज्ञान को संग में लेकर चलने विशेष कर समाज सुधार जैसी भावनाओं के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए
इन दिनों रायगढ़ जिले के समस्त ब्लॉक में देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से आई बालिकाओं के द्वारा मास्टर डिग्री के अध्ययन में इंटर्नशिप के लिए आई तनु अंशिका एवं तन्वी बालिकाओं ने प्रमुख रूप से मानव चेतना एवं योग विज्ञान नेचुरल थेरेपी यज्ञ एवं सभी प्रकार के नशा उन्मूलन नारी
जागरण एवं समाज में फैली कू प्रथा राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए यज्ञ के माध्यम से स्वच्छ वायुमंडल का निर्माण एवं स्वच्छता अभियान धर्म और विज्ञान किस प्रकार से एक दूसरे के पूरक है जैसे विभिन्न विषयों पर विस्तार से बच्चों को समझाया गया ताकि हमारा समाज प्रदेश देश में सशक्त बना सके।