




धर्मजयगढ़ न्यूज़ —नगरीय चुनाव के तारीखों का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है ।ऐसे मैं भाजपा ने अपनी मजबूत रणनीति के साथ मैदान में उतरते दिखाई दे रही है ।पार्टी मै बैठकों का दौर जारी है। वही आज दावेदारों के आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख थी। जहां हर वार्ड से एक लंबी लिस्ट आई है।वही बात की जाए तो आज शाम 6 बजे तक वार्ड पार्षदों की कुल 39 आवेदन प्राप्त हुए है।वही बात की जाए अध्यक्ष पद की तो कुल 11 आवेदन प्राप्त हो चुके थे। बताया जा रहा है कि और भी कई दावेदार अपना आवेदन जमा करने के लिए आ रहे है। मंडल भाजपा के अध्यक्ष भरत लाल साहू से मिली जानकारी अनुसार कल यहां के प्रभारी विजय अग्रवाल पूर्व विधायक रायगढ़ का आगमन होना है। जहां प्रत्याशियों के आए नामों पर चर्चा होगी।निकाय चुनाव पर चर्चा, बैठक होगी। वही पार्टी पार्षदों की घोषणा 18 तारीख ओर अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की घोषणा 22 तक की जा सकती है।