




रायपुर। पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों और जिला पंचायतों में नए नेतृत्व के चयन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। पंचायत संचालनालय ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश जारी कर 4 मार्च से 12 मार्च के बीच प्रथम सम्मेलन आयोजित करने और उपसरपंच, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव संपन्न कराने को कहा है।गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था में यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि इन्हीं पदों पर निर्वाचित प्रतिनिधि पंचायत स्तर पर शासन संचालन की जिम्मेदारी निभाते हैं।

पंचायत संचालनालय के निर्देशों के अनुसार, संबंधित जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करना होगा कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से पूरी की जाए। प्रदेश में नव-निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण और आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी यह सम्मेलन अहम साबित होगा।