






धरमजयगढ। ग्रामीण प्रतिभाओं के खेल कौशल को मंच प्रदान करने हेतु आयोजित ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हुआ। 5 अगस्त से 17 अगस्त 2025 तक चले इस खेल महोत्सव का आयोजन चरखापारा ससकोबा काजूबाड़ी मैदान में किया गया, जिसमें क्षेत्रभर की 23 फुटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया।
बता दें,समापन समारोह की मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष लीनव राठिया रहीं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों के प्रोत्साहन हेतु निरंतर प्रयत्नशील है और खिलाड़ियों का बढ़ता उत्साह ही छत्तीसगढ़ को खेलों का हब बनाने की दिशा में अग्रसर कर रहा है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सांसद राधेश्याम राठिया द्वारा काजूबाड़ी मैदान के समतलीकरण व स्टेडियम निर्माण की मांग रखी जाएगी।
और वहीं प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गनपतपुर और चरखापारा की टीमों के बीच हुआ, जिसमें खिलाड़ियों के अद्भुत खेल कौशल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस रोमांचक मुकाबले में ग्राम गनपतपुर की टीम विजेता रही, जबकि चरखापारा की टीम उपविजेता बनी। जनपद अध्यक्ष ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान करते हुए हार्दिक बधाई दी और आयोजन समिति के सफल प्रयास की सराहना की।

लंबे अंतराल के बाद ग्रामीण स्तर की टीमों को काजूबाड़ी मैदान पर खेलते देखना खेल प्रेमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं रहा। आसपास के ग्रामों से उमड़ी विशाल भीड़ ने इस मुकाबले को ऐतिहासिक बना दिया।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोकुल नारायण यादव, पूर्व महामंत्री टीनमन राम बारीक, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सूर्या राठिया, डॉ. पाल साहू, कौशल्या राजपूत, निलेश साहू वरिष्ठ, दिनेश यादव, ललित राठिया, पूर्व सरपंच द्वय जयसिंह तिर्की व फिलिप तिर्की, साथ ही मार्सेल एक्का, विलियम, फूलसिंग, सुबेचंद राठिया, मधुसूदन बारीक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, खिलाड़ी, कोच और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।






