






धरमजयगढ। जमाबीरा के बथानपारा पहुंच मार्ग हेतु स्वीकृत 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सीसी रोड के निर्माण कार्य का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष लीनव राठिया ने की। भूमिपूजन सांसद राधेश्याम राठिया के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ, जिसमें उपाध्यक्ष शिशु शशि पटेल, डीडीसी पुनेश्वर राठिया, बीडीसी शोभाराम राठिया एवं ग्राम पंचायत जमाबीरा के सरपंच भवानी राठिया की गरिमामयी उपस्थिति रही।

वही जमाबीरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला विद्यालय में बच्चों ने उनका स्वागत गीत गायन करके किया विद्यालय परिसर में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जनसहभागिता और प्रकृति अनुराग के अद्वितीय संगम के रूप में सम्पन्न हुआ। वही विद्यालय के छात्रों ने सांसद को अपने बीच पाकर काफी प्रसन्न हुए, वही सांसद ने भी बच्चों से बातचीत की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाया

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद राधेश्याम राठिया ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कर न केवल हरियाली का संदेश दिया, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी जगाया।

पौधारोपण के पश्चात उन्होंने कहा—“वन महोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण की नींव रखने का पावन प्रयास है। आज जब प्रकृति संकट में है, तब एक-एक वृक्ष लगाना एक नई सुबह की शुरुआत है।
कार्यक्रम में क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई और बारी-बारी से पौधारोपण कर हरियाली के इस पावन यज्ञ में अपनी आहुति दी।
वहीं आज के इस कार्यक्रम मैं धर्मजयगढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष अनिल सरकार उपाध्यक्ष जगन्नाथ यादव पार्षद नरेश राठिया बाकारुमा मंडल भाजपा के अध्यक्ष दशरथ राठिया ,महामंत्री बैनू यादव ,धर्मजयगढ़ मंडल अध्यक्ष भरतलाल साहू, महामंत्री भोगेश्वर बेहरा, जगदीश सरकार,उपाध्यक्ष धनेश्वर भट्ट, मीडिया प्रभारी विवेक कुमार पांडेय सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धनराज मरकाम, तहसीलदार धर्मजयगढ़ हितेश साहू, लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर गौरव शर्मा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के एसडीओ सहित इंजीनियर , सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी गढ़ भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर ग्रामवासियों का उत्साह देखने को मिला, वहीं गांव से लेकर क्षेत्र भर के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और हरियाली के इस पुनीत अवसर को सार्थक बनाया। यह आयोजन पर्यावरण चेतना का एक सशक्त संदेश बनकर उभरा, जिसने ग्राम जमाबीरा को प्रकृति प्रेम की नई पहचान दी। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन बाकारुमा मंडल भाजपा के अध्यक्ष दशरथ राठिया द्वारा किया गया।






