धर्मजयगढ़ न्यूज़ —- धर्मजयगढ़ बस स्टैंड मै अव्यवस्थित ठेलो सहित अन्य दुकानदारों को तहसीलदार धर्मजयगढ़ श्री डहरिया ,मुख्य नगरपंचायत अधिकारी भरत लाल साहू,इंजीनियर
धर्मलाल सिदार के मौजूदगी में व्यस्तिथ किया जा रहा है।वही सभी ठेलो वाले को व्यवस्थित दुकान संचालित करने कहा गया है।
अतिरिक्त बाहर निकले शेड को दुकानदारों द्वारा निकालने कहा गया है।