रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर जबरदस्त माहौल है. इस बीच आज नगरीय प्रशासन विभाग ने प्रदेश के नगरीय निकायों के चुनाव के लिए महापौर और अध्यक्ष पदों का आरक्षण करने आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार, राजधानी रायपुर के पं. दीन दयाल उपाध्याय आडिटोरियम, साइंस कॉलेज परिसर में 27 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से यह प्रक्रिया आयोजित की
जाएगी.सबसे पहले नगर निगम को लेकर महापौर पद का आरक्षण किया जाएगा. उसके बाद नगर पालिका और फिर नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की कार्रवाई की जाएगी. यह आरक्षण छत्तीसगढ़ नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम 1999 के तहत होगा.