




धर्मजयगढ़ न्यूज़ –बीते दिनों धरमजयगढ़ क्षेत्र के सिसरिंगा के पोलाइआट में तीन भाइयों के बीच जमीन बटवारे को लेकर विवाद हो गया। देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया की एक भाई ने दूसरे भाई की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद मृतक भाई की लाश को ठिकाने लगाने के लेकर आरोपी ने लाश को बोरे में सिलाई कर ट्रैक्टर में लाकर मांड नदी में फेक दिया। घटना की शिकायत वेदराम राठिया ने धरमजयगढ़ थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया। कि दिनांक 18 जुलाई को रात्रि करीबन 9:00 बजे प्रार्थी के भाई बलराम राठिया का जमीन हिस्सा बंटवारा को लेकर चचेरे भाई कार्तिक राम राठिया के साथ झगड़ा विवाद चल रहा था।उसी समय कार्तिक राम राठिया का बड़ा भाई दशरथ राठिया हाथ में डण्डा लेकर आया। कार्तिकराम राठिया बलराम राठिया के दोनों हाथ को पकड़ लिया और दशरथ राठिया बलराम राठिया के सिर पर डण्डा से मारा। तब बलराम राठिया जमीन में गिर गया जिसके बाद भी दशरथ राठिया बलराम राठिया के सिर पर कई बार वार किया जिससे मौके पर ही बलराम राठिया की मौत हो गई। पुलिस ने प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच की और हत्या के आशंका में दशरथ और कार्तिक राम राठिया को पूछताछ करने के लिए थाना ले आई। जहां पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूला। जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया हैं
