






नई कार्यकारिणी के गठन और स्वतंत्रता दिवस आयोजन की रूपरेखा पर होगा मंथन
धरमजयगढ़। प्रेस क्लब धरमजयगढ़ के पुनर्गठन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी 27 जुलाई 2025, रविवार को दोपहर 3 बजे स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित की जाएगी। बैठक में पत्रकार संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन, नीति-नियमों का निर्धारण तथा आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तय की जाएगी।
बैठक का विशेष आकर्षण आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों पर चर्चा होगा, जिसमें प्रेस क्लब की भागीदारी को रचनात्मक और प्रभावशाली बनाए जाने पर विचार होगा। क्लब को अधिक संगठित एवं सशक्त स्वरूप देने के उद्देश्य से सभी पहलुओं पर गहन विमर्श किया जाएगा।
बैठक में सभी पत्रकारों की अनिवार्य सहभागिता की अपील की गई है, जिससे प्रेस क्लब को नवीन ऊर्जा और साझा नेतृत्व मिल सके। यह बैठक धरमजयगढ़ क्षेत्र में पत्रकारिता को अधिक समर्पित, जवाबदेह और संगठित स्वरूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।






