




धर्मजयगढ़ न्यूज़ —- ग्राम पंचायत कॉपियाबोना मैं चावल बांटने की आड़ में मकान टैक्स₹200 प्रति किसान लिया जा रहा है। उसके बाद चावल वितरण किया जा रहा है। जबकि सरकार द्वारा प्रति वर्ग भूमि कच्चे मकान पर 9 रुपए की दर से भुगतान लेना जबकि आदिवासी गरीबों को दबाव बनाकर लिया जा रहा है, ग्राम पंचायत सचिव से चर्चा की गई तो नियम का हवाला दिया गया।

पंचायत सचिव के शील सहित 200 की पर्ची ग्रामीणों को दिया गया है। 335 कार्ड धारी से रुपए वसूल किया जा गरीबों के साथ अन्याय है। वहीं जनपद पंचायत की अध्यक्ष लीनव राठिया ने पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही है।