




धरमजयगढ़ न्यूज़ —- एक और जहां नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मीया तेज हो चुकी है,तो दूसरी और नामांकन भरने का अंतिम दौर चल रहा है।
वही आज भाजपा के अध्यक्ष सहित पार्षद प्रत्याशियों ने सांसद राधेश्याम राठिया के मौजूदगी में गाजे बाजे के साथ शुभ मूर्हत मै अपना नामांकन दाखिल किया है.