पीएम आवास के तहत सभी को मिल रहा पक्का घर ।
धरमजयगढ़ न्यूज़– प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों के पक्के आवास का सपना पूर्ण हो रहा है।
नगर पंचायत धर्मजयगढ़ के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी भरत लाल साहू ने बताया कि क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना की कुछ 1695 आवास स्वीकृत है।
जिसमें से 1390 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। शेष आवास प्रगतिरत है। वही बचे हुए आवास को प्रतिदिन निरीक्षण कर उनके किस्तों की राशि हितग्राहियों के खाते में पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान की गई है।
शासन के द्वारा दिए गए लक्षयो को शत प्रतिशत पूर्ण किया जाता है। Pmay2.0रैपिड सर्वे अंतर्गत 616 नए हितग्राहियों का ऑनलाइन कार्य किया जा चुका है, शेष हितग्राहियों का फॉर्म भराया जा रहा है।