






धरमजयगढ़ न्यूज़— वन परिक्षेत्र कापू में आज दिनांक 08/07/2024 वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत विजयनगर के जहाजडांड़ नामक स्थान पर अमृत सरोवर के पास बड़े धूमधाम से मनाया है। जिसमें वन परिक्षेत्राधिकारी सह स्टाप के साथ ,डी.डी.सी. गौरीशंकर राठिया, सरपंच विजय राठिया,उपसरपंच,पंच के साथ गणमान्य ग्रामीण जन सहित शा.उच्च. मा.वि.के प्राचार्य श्री एक्का जी अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थिति कार्यक्रम में २२२ पौधों का रोपण किया गया. डी.डी.सी.ने एक पेड़ मां के नाम पर अह्वान पर बृक्ष लगाकर अपने बच्चों के समान पालन पोषण कर बड़ा करने का सुझाव दिया.प्राचार्य एक्का ने वैज्ञानिक विधि से पेड़ो के महत्व

के संबंध में परिवर्तित जलवायु,बढ़ती प्रदुषण के संबंध वनों का महत्व के विषय में विस्तार से बताया गया.






