खरसिया | बाल दिवस के शुभ अवसर पर गुरुवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोंडका के प्रांगण में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख रंगोली प्रतियोगिता ,मेहंदी प्रतियोगिता, स्लो साइकिल रेस, जलेबी दौड़, 100 मीटर दौड़, मोमबत्ती एक तीली से जलने वाली प्रतियोगिता, तथा 1 मिनट में गुब्बारे फुलाने वाली प्रतियोगिता, शतरंज, केरम, कुर्सी दौड़, जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यार्थियों द्वारा भारी संख्या में बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया,
तथा कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों से प्राचार्य एल डी पटेल जी द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही सभी बच्चों के लिए मिक्चर बिस्किट का स्वल्पाहार रखा गया।तथा सभी विद्यार्थियों को कलम देकर आशीर्वाद दिया गया
।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ के सभी शिक्षको के भरपूर सहयोग से बाल दिवस का कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोंण्डका के प्रांगण में भव्यता के साथ संपन्न हुआ।