




नगर में दौड़ने लगी नई ई रिक्शा
धरमजयगढ़।
पिछले दिनों नगर पंचायत प्रांगण में नई इ रिक्शा,जेसीबी,ट्रैक्टर ट्रॉली एवं टीपर जैसे करोड़ों रुपए की गाड़ियों का धूमधाम से पूजन कर सफाई कर्मचारी एवं अन्य कर्मियों को सौंपा गया।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तरुणा श्याम साहू,उपाध्यक्ष श्री टार्जन भारती,सभापति टीकाराम पटेल,मुख्य नगर पालिका अधिकारी भरत लाल साहू,उपयंत्री धरमलाल सिदार,पार्षद नंदलाल प्रजापति, श्रवण राठिया,श्रीमती मीरा शिवहरि सारथी,श्रीमती अंजिला अगुस्तीन एक्का,श्रीमती मीना सिदार,
विजय यादव,रविन्द्र रॉय,गगनदीप सिंह कोमल,पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महेश चैनानी,पुर्व एल्डरमैन जगन्नाथ यादव,बजरंग अग्रवाल,रमेश चैनानी,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भोगेश्वर बेहरा,धनेश्वर भट्ट, इंदु जेठवानी,श्याम साहू,जोहर छत्तीसगढ़ के संपादक नारायण बाईन सहित नगर पंचायत कर्मी बड़ी संख्या में उपाथित थे।विधि विधान से पूजा अर्चना तरुण महाराज ने संपन्न कराया और मीठा, प्रसाद वितरण किया गया।