




धर्मजयगढ़ न्यूज़ –धरमजयगढ़ नगर के होनहार विकास अग्रवाल ने सी. ए .की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।आपको बता दे कि विकास अग्रवाल नीचे पारा निवासी अशोक नरसिंह अग्रवाल के पुत्र है। परिजनों ने बताया कि विकास अपनी प्रारंभिक शिक्षा धर्मजयगढ़ के सरस्वती शिशु मंदिर से आरंभ की थी, जहां उन्होंने अपने आचार्य जी एवं परिजनों के मार्गदर्शन से दसवीं तक की शिक्षा प्राप्त की।ओर आगे की पढ़ाई के लिए वो राजनांदगांव गए उसके बाद सी. ए .की पढ़ाई के लिए पुणे गए वहीं उन्होंने चार्टड अकाउंट की परीक्षा उत्तीर्ण की