




छत्तीसगढ़ टुडे 24न्यूज़ रायगढ़ —-जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आने लगा है वैसे-वैसे लोग अपनी दावेदारी को लेकर सोशल मीडिया में सक्रिय दिख रहे हैं,, लेकिन इनमें एक नाम ऐसा है जो अब तक मजबूत दावेदार होने के बाद भी छुपा हुआ है हम बात कर रहे हैं पूर्व महापौर महेन्द्र चौहथा के बेटे नीतीश चौहथा की,, जो प्रदेश किसान मोर्चा में कार्यकारिणी सदस्य होने के बावजूद सोशल मीडिया में अपने आप को बढ़ा चढ़ा कर बताने से बच रहे हैं सूत्रों से पता चला है कि भाजपा जिला अध्यक्ष अरुणधर दीवान के समक्ष इन्होंने अपनी दावेदारी पेश की है,,नीतीश एक बेदाग छवि के नेता होने के साथ-साथ संगठन में गहरी पकड़ रखते हैं,, आपको बता दें कि इनके पिताजी महेंद्र चौहथा के कार्यकाल मैं जितने कार्य हुए हैं अब तक किसी भी महापौर के कार्यकाल में उतने काम नहीं हुए हैं,, इसलिए इन्हें रायगढ़ में लोगों द्वारा महापौर के लिए अपनी पहली पसंद माना जा रहा है अपने पिताजी को कार्य करते देख नीतीश निगम प्रणाली की अच्छी समझ रखते हैं,,, अब तक नीतीश चौहथा सभी दावेदारों पर भारी दिखाई पड़ रहे हैं,,, लेकिन सोशल मीडिया में अपनी खूबी का बखान ना करना इस कहावत को जन्म देता है “अधजल गगरी छलकत जाए भरा गगरी कभी शोर न मचाए”
जिस तरह भाजपा में युवाओं को आगे किया जा रहा है एवं योग्यता के हिसाब से नीतीश चौहथा सबसे मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं