




धर्मजयगढ़ न्यूज़ —-“खबर का हुआ असर ” पिछले दिनों मीडिया की सुर्खियों में बनी विजयनगर राशन दुकान की अनियमितता की शिकायत के खबर का असर देखने को मिल रहा है।शिकायत के बाद काफी हड़कंप सा मच गया था।गांव वालों की जागरूपता का असर ही रहा की खाद्य निरीक्षक ने स्वयं बैठकर राशन वितरण करवा रहे है।

साथ राशन कार्ड में नाम जोड़ने, काटने का आवेदन प्राप्त कर तत्काल कार्य किया जा रहा है।वही अब ग्रामीणों मै भी आस जगी है कि खाद्य वितरण प्रणाली की व्यस्तता मै कुछ हद तक सुधार होगा।
