




बरौद कालरी। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड रायगढ़ क्षेत्र के जामपाली खुली खदान का एसईसीएल विलासपुर मुख्यालय सुरक्षा विभाग अन्तर्गत आन्तरिक सुरक्षा संगठन के महाप्रबंधक सह आईएसओ नोडल अधिकारी संजीव अग्रवाल ने निरीक्षण किया। आईएसओ अधिकारी श्री अग्रवाल ने जामपाली ओसीएम में प्रबंधन अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा सम्बन्धी व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा कर सुरक्षित कार्य प्रणाली को अधिक से अधिक लागु कराने के प्रति उचित दिशा निर्देश दिया। सुरक्षा व्यवस्था पर बैठक करने के उपरांत आइएसओ अधिकारी जीएम संजीव अग्रवाल ने जामपाली ओसीपी खदान का निरीक्षण किया एवं महालक्ष्मी पैच में ओ बी फेश एवं ओ बी डम्प में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने का निर्देश दिया। आइएसओ अधिकारी ने सुरक्षा सम्बन्धी रिकार्ड पर संतोष व्यक्त करते हुए सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए सुरक्षा को और सुदृढ़ करने का सुझाव दिया। निरीक्षण में जीएम सह आईएसओ अधिकारी संजीव अग्रवाल के साथ रायगढ़ क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी जेड सैलो, जामपाली ओसीएम के खान प्रबंधक ओम प्रकाश अटल, खान सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, अभियंता ब्रजेश कान्त एवं खान सुरक्षा विभाग के ओ एम सेफ्टी सह जामपाली ओसीएम के कामगार निरीक्षक खनन मुकेश कुमार मंडल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।