




धरामजयगढ़-भारत माला परियोजना सड़क का कार्य बाकरुमा मे जैसे ही सुरु किया गया किसानों द्वारा कार्य को तत्काल बंद करवा दिया और किसानों ने आरोप लगाया कि उन्हें अपने जमीन का मुआवजा राशि अभी तक नहीं मिलने की बात करते हुए बाकारुमा के किसानों द्वारा काम बंद कराया गया।भारत माला परियोजना में सड़क में पेड़ कटाई के समय भी किसानों को प्रमाण दिखाने को कहा गया और गलत तरीके से पेड़ काटने का आरोप लगाया।अभी किसानों का कहना है कि जब तक किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिल जाए तब तक वह काम सुरु नही करने देने की बात कर रहे हैं। किसानों ने राजस्व विभाग पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के जानकारी के अनुसार जिनकी जमीन जा रही है उन्हें मुआवजा राशि अभी तक नहीं मिल पाया है। पटवारी के द्वारा कई ग़लत तरीके से जिनका जमीन भारत माला परियोजना में नही गया उन्हें पटवारी ने गलत तरीके से उक्त रोड में जमीन के अधिग्रहण में दिखाकर कर मुआवजा का बंदरबाट करने का आरोप लगा रहे हैं।और जिन किसानों का जमीन अधिग्रहण में गया हुआ है, उन्हें अपने ज़मीन का मुआवजे के लिए आफिस का चक्कर लगाने की बात कर रहे हैं।किसानों ने कहा कि आखिर मुआवजा राशि डाला गया तो किसके खाते में डाला गया जिसकी जानकारी पटवारी, अधिकारी दें।जानकारी नही देने की स्तिथि में किसानों ने भारत माला के परियोजना के कार्य को बंद कराने की बात करते हुए कार्य को बंद करा दिया,अब देखना होगा कि किसानों की समस्या कब खत्म होता है,और परियोजना का कार्य सुरु होगा यह देखने वाली बात होगी।