




धर्मजयगढ़ न्यूज़– शहर मैं इन दिनों ओवरलोड गाड़ियों की बाढ़ सी आ रखी है, जिनकी संख्या दिनों दिन बढ़ती ही चली जा रही है, जिस मैं अंकुश लगाने स्थानीय प्रशासन नाकामयाब दिख रहा है, वही स्थानीय नागरिकों ने बताया है की यदि जल्द इसे नही बंद करवाया गया तो उग्र आंदोलन होगा क्योंकि कई वर्षो के बाद इस सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है, वही इस सड़क की छमता भी उतनी नही है
की वो इन भारी भरकम वाहनों का भार सह सके, साथ ही साथ रहवासी छेत्र मैं दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है वही एक बड़ा सवाल ये भी खड़ा होता है की जिले का परिवहन विभाग कहा सौ रहा है आखिर इनके ऊपर कार्यवाहिया क्यों नहीं की जा रही जो अपने आप मैं ही एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है मिल रही जानकारियों के अनुसार भारत माता सड़क निर्माण के कार्य मैं भारी मात्रा मैं फ्लाई ऐश को जिले के उद्योगों से ओवर लोड कर धर्मजयगढ़ -पत्थलगांव निर्माण कार्य में किया जा रहा है