




*छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ कापु विजय शर्मा की रिपोर्ट*–आज कापू के जामकानी गांव में सर्व ब्राह्मण समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया था जहां समाज में अलग-अलग उपजाति में बटे हुए को एक मंच में स्थापित करना समाज के लिए आगे के कार्यों को बढ़ाने सहित अन्य विषयों पर यह बैठक की गई थी जिसमें ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष विजय शर्मा ,श्याम बिहारी शर्मा ,रूपनारायण दुबे ,तुलसी दुबे ,छेदीलाल शर्मा ,संदीप शर्मा, सीतापुर , जामकानी, मडवाताल , धर्मजयगढ़, सहित आसपास के क्षेत्र से आए हुए विप्र जन भी मौजूद रहे!
