




धरमजयगढ़ छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़– सनातन धर्म और हिंदु संस्कृतियों मैं अपने हर पर्व को काफी धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ बनाया जाता रहा है वही आज होलिका दहन को लेकर नगर के कई जगहों मैं होलिका दहन किया जा रहा है

जिसमे मुख्य रूप से जयस्तंभ चौक हनुमान मंदिर स्थित होलिका बना कर विधि विधान से पूजा पाठ करने की काफी पुरानी परंपरा रही है साथ ही साथ होलिका पूजन करने आई महिलाओं ने कहा कि होली का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है।

इसीलिए सभी महिलाएं होली पूजन करती हैअपने परिवार में अपने बच्चों की दीर्घायु के लिए होलिका मैया से प्रार्थना करती हैं। होली का पर्व एक-दूसरे की गलतियों को भुलाकर आपसी भाईचारे व प्रेम का पर्व है