




धर्मजयगढ़ न्यूज़— धर्मजयगढ़ गायत्री शक्ति पीठ स्थापना 06011999के रजत जयंती के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 24 कुंडी गायत्री महायज्ञ का आयोजन सभी नगर वासियों के सहयोग से सम्पन्न होना है।जो कलश यात्रा से प्रारंभ होगी ,जहां संगीतमय प्रवचनों के साथ 24 कुंडी महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार,विराट दीप यज्ञ व पूर्णाहुति का आयोजन किया जाएगा।जहां सभी संस्कार निशुल्क कराया जा रहा है। इस उपलक्ष में गायत्री परिवार धर्मजयगढ़ ने सभी नगर वासियों से आह्वान किया है कि इस यज्ञ में शामिल होकर पुण्य के भागीदार बने।