रायगढ़, 12 सितंबर। सीएसपीडीसीएल को आवंटित कोल ब्लॉक गारे पेलमा सेक्टर-3 के गांव बजरमुड़ा में जो खेल हुआ, उससे हर कोई हैरान है। राजस्व विभाग के कर्मचारी सरकार का कान काटकर ले गए और पता नहीं चला, जहां घास थी वहां भी 2000 पेड़ दिखा दिए। असिंचित भूमि को सिंचित बताकर मुआवजा दिया गया। जांच रिपोर्ट देखने पर पता चला कि मधुमक्खी पालन के नाम पर 3 करोड़ दे दिए गए। वहीं एक व्यक्ति को शौचालय के नाम पर 88 लाख मिल गए। तमनार के बजरमुड़ा गांव में 170 हे. भूमि पर 415.69 करोड़ का मुआवजा बांटा गया। इस कांड ने केवल तमनार ही नहीं पूरे जिले में असर डाला है। बजरमुड़ा के लोगों ने मुआवजे की रकम से वहीं के दूसरे कोल ब्लॉकों और रेल लाइन में जमीनें खरीद लीं।
