




रायगढ़। कलेक्टर ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से तहसीलदारों में प्रभारों का बंटवारा किया है। हाल ही में दो नए तहसीलदार रायगढ़ जिले में आए हैैं। उनको भी जिम्मेदारी दी गई है। छाल और कापू तहसीलदार की जिम्मेदारी संभाल रहे एनके सिन्हा को छाल से मुक्त करते हुए कापू तहसील का जिम्मा सौंपा गया है। इसी तरह अनुराधा पटेल को तहसीलदार छाल बनाया गया है। वे रायगढ़ में पहले भी सेवाएं दे चुकी हैं। वे तमनार में नायब तहसीलदार रही हैं। इसके अलावा हितेश साहू को रायगढ़ का अतिरिक्त तहसीलदार बनाया गया है। वे भी घरघोड़ा और खरसिया में पदस्थ रह चुके हैं।