





घरघोड़ा, गांव से राजधानी तक गुंजा शासकीय प्राथमिक शाला चारमार, गृह ग्राम भेंगारी तथा वर्तमान प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत शाला -नवापारा (टेंडा) का नाम विकास खंड -घरघोड़ा जिला- रायगढ़ के प्रधान पाठक टिकेश्वर पटेल को राज्यपाल पुरस्कार से नवाजा जाएगा यह उपलब्धि सिर्फ एक शिक्षक की नहीं बल्कि पूरा शिक्षा जगत और ग्रामीण क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है। खबर मिलते ही घरघोड़ा ही नहीं अपितु रायगढ़ जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्कूली बच्चे, अभिभावक, सहकर्मी शिक्षक और ग्रामीण इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनने की तैयारी कर रहे हैं।टिकेश्वर पटेल ने साबित कर दिया कि शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं बन गया भविष्य करने का एक माध्यम है आज जब राज्यपाल के हाथों यह सम्मान मिलेगा। तब घरघोड़ा का नाम छत्तीसगढ़ के शिक्षा जगत के नक्शे पर और यह चमकेगा।







