





धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ के केंद्र यानी कि क्लब ग्राउंड में विराजमान भगवान श्री गणेश को विसर्जन के अंतिम दिन रविवार को धूमधाम से विदा किया गया
.इस दौरान जेसीबी में गणपति की पूर्णिमा को भव्य रूप से सजाया गया और कर्मा
पार्टी द्वारा अगुवाई करते हुए शोभायात्रा निकाली गई जो क्लब ग्राउंड से पीपरमार होते हुए सिविल लाइन और फिर बस स्टैंड होते हुए नीचेपारा के जयस्तंभ चौक उसके बाद मांड नदी के लिए निकली जहां
भगवान गणेश को अंतिम विदाई देने नगर के लोग नम आंखों से भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद लिए।
समिति के अध्यक्ष समय अग्रवाल ने नगर वाशियों का आभार प्रदर्शन किया.







