





धरमजयगढ़ न्यूज़ — प्रदेश के बस्तर दशहरा मेले के बाद रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ दशहरा मेला का भी एक विशेष दर्जा रहा है.आपको बता दे की लाखो की संख्या मै यहाँ लोगो का जनसैलाब इकट्ठा होता है. तांत्रिक पद्धतियों के साथ मां काली की विशेष पूजा अर्चना की जाती है.वही विजयदशमी के दिन आतिशबाजी के साथ विशाल काय रावण दहन किया जाता है. दूर दाराज से आए हुए नाटक मंडलियों के द्वारा रामायण मंचन पेश किया जाता है. जिसमें प्रथम, द्वितीय और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले मंडलियो को समिति द्वारा पुरुस्कार की भी दिया जाता है.

समिति के अध्यक्ष श्री आशीष विश्वास व सचिव श्यामल पुरकायस्थ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमे2609 और 2709 को गरबा और डांडिया,28 को ओपन ग्रुप डांस, छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों में धरोहर की प्रस्तुति महादेव हिरवानी द्वारा 29 को किया जाएगा तो वही छत्तीसगढ़ के जाने-माने कलाकार नितिन दुबे स्टार नाइट का कार्यक्रम 30 को किया जाएगा,01 को देबू चक्रवर्ती अपने साथियो के साथ रंगारंग प्रस्तुति देंगे तो वही यहां के रावण दहन विशाल आतिशबाजी के साथ 02 को किया जायेगा वही अंतिम विसर्जन यात्रा 03 को किया जाना बताया है! इस पूरे कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए न सिर्फ समिति बल्कि पूरा शहर लगा दिखाई पड़ रहा है,धर्म की नगरी धरमजयगढ़ का यह ऐतिहासिक पल आने वाले समय में इसका साक्षी होगा!







