





स्वच्छता अभियान के तहत क्रीड़ा परिसर के छात्राओं द्वारा निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली. जनप्रतिनिधि सहित भाजपा नेता रहे शामिल.
धरमजयगढ़ न्यूज़ — स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत धरमजयगढ़ क्रीड़ा परिसर के छात्राओं द्वारा स्वस्थ और स्वच्छता का संदेश देते हुए एक रैली निकाली गई. जिसका उद्देश्य स्वच्छता के साथ-साथ स्वस्थ रहना भी था.वहीं नारे के माध्यम से लोगों तक यह सन्देश दिया की हमें अपने आसपास सभी जगह साफ सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान देना चाहिए.क्योंकि स्वच्छता से ही स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा.
वही आज की यह रैली क्रीड़ा परिसर से प्रारंभ होकर, बस स्टैंड, अटल परिसर चौक, सिविल लाइन, होते हुए समाप्त हुई.आज निकाली गई रैली मै छात्र छात्रए, शिक्षकगण एवं जिला भाजपा के उपाध्यक्ष श्री गोकुल नारायण यादव,भाजपा मंडल के अध्यक्ष श्री भरत लाल साहू, महामंत्री भोगेश्वर प्रसाद बेहरा, जगदीश सरकार, उपाध्यक्ष धनेश्वर भट्ट, मंत्री गोविन्द दास

महंत, मंत्री दीपांजलि पटेल, सदस्य जगमीत सिँह कोमल, शिवहरि जिंदल वरिष्ठ कार्यकर्ता, पार्षद विजय यादव, टार्जन भारती सहित भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुवे.







