





धरमजयगढ़ न्यूज़ — सेवा पखवाड़ा के तहत धरमजयगढ महाविद्यालय में आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता ,मै छात्र छात्राओं की अच्छी भागीदारी देखने को मिली ! प्रतियोगिता में छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन और उपलब्धियां विषय पर अपने विचार रखे। छात्रों ने अपनी लेखनी से प्रधानमंत्री की उपलब्धियों को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के उद्देश्य को स्पष्ट किया. महाविद्यालय के प्रभारी राज पटेल नें कहा कि इस आयोजन का लक्ष्य युवाओं में जनसेवा, देश की सुरक्षा और सामाजिक सुधारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
निबंध प्रतियोगिता एक निबंध हि नहीं उसमें हमारे देश 2047 में स्वंतत्रता के बाद 100 वर्ष पूरा हो रहा है हमें विकसित भारत करने का संकल्प पूरा होगा सभी युवा विकसित भारत पर अपना योगदान देंगे और साथ में पूरे देश वासि विकसित करने के लिए डटे रहेंगे आज निबंध प्रतियोगिता महाविद्यालय विधानसभा प्रभारी मनीष कुमार राठिया,धरमजयगढ महाविद्यालय प्रभारी राज पटेल,समय अग्रवाल साथ में नीरज अग्रवाल धरमजयगढ महाविद्यालय में छात्राओं एवं प्राचार्य के भी उपस्थित रहे







