





धरमजयगढ़ में रक्तदान महादान, सेवा पखवाड़ा में उमड़ा उत्साह, मानवता का दिया संदेश!
धरमजयगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार, 27 सितम्बर 2025 को धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल परिसर

में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सांसद राधेश्याम राठिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। शिविर में कुल 75 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, जो अनेक ज़िंदगियों की डोर थामेगा।

“रक्तदान महादान है” — इस पावन मंत्र को आत्मसात करते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद की जीवन-रेखा बन सकता है, इसी प्रेरणा के साथ कार्यकर्ताओं ने सेवा और मानवता की मिसाल पेश की।

बता दें,सेवा पखवाड़ा के तहत देशभर में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य परीक्षण एवं सेवा के विविध आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में धरमजयगढ़ शिविर का सफल नेतृत्व जिला प्रभारी शशि पटेल, मंडल अध्यक्ष भरत लाल साहू,

मंडल संयोजक भोगेश्वर प्रसाद बेहरा सहित भाजपा महामंत्री, सह संयोजक गोविन्द दास महंत, राशि बाई राठिया, मंडल प्रभारी श्याम साहू, भगवान सिंह और अनेक कार्यकर्ताओं ने मिलकर किया। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोकुल नारायण यादव सह-संयोजक के रूप में उपस्थित रहे।

इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं और रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल प्रबंधन की सराहनीय भूमिका इस सफल आयोजन में विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।







